नारायणपुर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल, रोड-ओपनिंग पार्टी को बनाया निशाना

नारायणपुर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल, रोड-ओपनिंग पार्टी को बनाया निशाना
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 जनवरी 2025 नारायणपुर :-  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों की रोड-ओपनिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर दिया। जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। नारायणपुर में इस नक्सली घटना की पुष्टि नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने की है।

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह बीएसएफ की रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग अभियान के लिए गारपा गांव में लगाए कैंप से निकली हुई थी। जवान कैंप से कुछ दूरी पर गांव के आसपास पहुंचे हुए थे तभी सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को कैंप पहुंचाया गया है, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।