IND vs NZ : कुलदीप यादव का कमाल, सिर्फ 11 रन पर आउट हुए केन विलियमसन

IND vs NZ : कुलदीप यादव का कमाल, सिर्फ 11 रन पर आउट हुए केन विलियमसन
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
India vs New Zealand Final LIVE Updates, ICC Champions Trophy 2025:- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड को कुलदीप यादव ने तीसरा और बड़ा झटका दिया है. कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई है. इससे पहले उन्होंने रचिन रवींद्र को आउट किया, जबकि वरुण च्रकवर्ती ने विल यंग का विकेट लेकर भारत के विकटों का खाता खोला. बता दें, भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है. न्यूजीलैंड की टीम से मैट हेनरी बाहर हुए हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह कीवी टीम से 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला ले और चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बने. (Live SCORECARD)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के, नाथन स्मिथ Mar 09, 2025 15:55 (IST)

वरूण चक्रवर्ती को फिर से अटैक पर लगाया गया है.
भारत के सबसे मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती फिर से अटैक पर आए हैं. चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई थी . इस समय 19वां ओवर चल रहा है. लैथम और मिचेल संभल कर न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.