Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कल बीजेपी का घोषणा पत्र कर सकते हैं जारी...मेनिफेस्टो में ये होगा खास

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कल बीजेपी का घोषणा पत्र कर सकते हैं जारी...मेनिफेस्टो में ये होगा खास
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 अप्रैल 2024 नयी दिल्ली :- भाजपा का घोषणा पत्र कल आयेगा। इससे पहले कांग्रेस अपना घोषणा पत्र 5 अप्रैल को जारी कर चुकी है। अब कल प्रधानमंत्री मोदी घोषणा पत्र जारी करेंगे। कल सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ही घोषणा पत्र जारी किया जा सकता है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे। बता दें कि साल 2024 के चुनावों को जीतने के लिए भाजपा अपना पूरा दमखम दिखा रही है।

बीजेपी इस बार ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. चुनावी जनसभाओं और रैलियों की बागडोर खुद पीएम मोदी ने संभाल रखी है। इस घोषणापत्र को बीजेपी मुख्यालय विस्तार केंद्र में सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की भी पूरी संभावना है। कहा जा रहा है कि विजन डॉक्‍यूमेंट जारी करते समय पीएम मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जे पी नडडा, अमित शाह सहित पार्टी के कई बड़े नेता रहेंगे।

कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था. इस समिति में कुल 27 लोग शामिल हैं. राजनाथ सिंह बीजेपी मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष है. निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक और पीयूष गोयल सह-संयोजक हैं. इनके अलावा अन्‍य 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल हैं।