मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

25 अगस्त 2024 रायपुर :-  छत्तीसगढ़ में जुलाई के आखिर और अगस्त की शुरुआत से ही भारी बारिश हुई। एक बार फिर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान बस्तर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मaरवाही और बीजापुर में झमाझम बारिश होगी। गरज चमक के साथ इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

वहीं, सुकमा, कांकेर, कबीरधाम, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, कबीरधाम के लिए येलो अलर्ट के साथ वेरी हैवी रैन का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटो के दौरान अति भारी बारिश हो सकती है।

दरअसल, प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं, दो स्थानों में भारी वर्षा दर्ज हुई। सर्वाधिक वर्षा स्टेशन गंगलूर बीजापुर में 11 सीएम दर्ज की गई।