मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर,ईदगाह में अता की विशेष नमाज, बस्तर और देश में सुख समृद्धि और शांति की मांगी दुआ

मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर,ईदगाह में अता की विशेष नमाज, बस्तर और देश में सुख समृद्धि और शांति की मांगी दुआ
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 अप्रैल 2024 जगदलपुर :-  रमजान के पाक महीने में 30 दिन के रोजे के बाद बुधवार को ईद का चांद दिखा। गुरूवार को मुस्लिम भाईयों ने शहर के ईदगाह में सुबह 9 बजे ईद की विशेष नमाज अता की। इस मौके पर हमेशा की तरह मौसम को देखते हुए टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं पुलिस और यातायात के जवान भी मार्ग में तैनात रहकर सुचारू व्यवस्था में सहयोग दिया। जामा मस्जिद के मौलाना इस्लाम बख्स ने अपने तकरीर में छत्तीसगढ़ और बस्तर में सुख, समृद्धि और शांति की कामना अल्लाह ताला से की।

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की खुबसुरती इसी में है कि सभी धर्म, जाति, समाज के लोग आपस में भाईचारे की भावना के साथ रहकर एक दूसरे के सुख, दुख और सामाजिक कार्यो में सहभागी बने। उन्होंने अल्लाह ताला से गुजारिश की कि जिन लोगों ने भी आज नमाज अता की है उन सभी के घरों में खुशहाली और हर तरह की सुख, समृद्धि पहुंचे। बीमार और गरीब को उनके समस्या से मुक्ति मिले, बेऔलाद को औलाद और जो लोग दुख और परेशानी में हैं उन्हें सुख और राहत मिले।

ईदगाह पहुंचे लोग जहां विशेष नमाज में दिखे वहीं उनके साथ पहुंचे नन्हें बच्चे नए कपड़े में खेलते नजर आए। उनके चेहरे पर ईद की खुशी दिख रही थी। नमाज अता के बाद लोग ईदगाह में मौजूद गरीबों को नगदी देकर घर के लिए रवाना हुए। बताया गया कि ईद के मौके पर दान का विशेष महत्व है। कुछ न कुछ गरीबों को देने से बरकत मिलती है। ईदगाह में विशेष नमाज के बाद कई लोग कांग्रेस भवन के सामने स्थित कब्रिस्तान पहुंचे जहां अपने बुजुर्गों के कब्र में फुल चढ़ाकर और अगरबत्ती जलाकर उन्हें याद करते परिवार पर कृपा रखने की दुआ की। ईदुल फित्र का पर्व मीठी सेंवई के लिए जाना जाता है।

हैदराबाद और अन्य महानगरों से विशेष तौर पर सेंवई मंगाई गई थी। सेंवई में मावा और अन्य ड्राई फु्रट होने से इसका स्वाद और पौष्टिकता कई गुना बढ़ जाती है। मुस्लिम भाई बहनों को ईद की बधाई देने हिन्दु सहित अन्य समाज के लोग घरों में पहुंचकर मीठी सेंवई का स्वाद लिया।

ईदगाह में विशेष नमाज के बाद बाहर निकलते मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देने बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे थे। जिन्होंने हाथ मिलाकर और गले मिलकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाईयां दी। कांग्रेसियों में उमाशंकर शुक्ल, रेखचंद जैन, जतीन जायसवाल, विक्रम सिंह डांगी, सुशील मौर्य, रोजविन दास, राजा तिवारी समेत अन्य कांग्रेसी ईदगाह पहुंचे थे।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश गोटा भी पहुंचे और बधाई दी।