जिला अस्पताल जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक 

जिला अस्पताल जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

 31 मई 2023 जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि शहर के तीनो अर्बन पीएससी की स्वास्थ्य सेवाओं को स्पोक एंड हब्स मॉडल पर उन्नयन कर स्वास्थ्य सेवाओँ को बेहतर कर जिला अस्पताल में ओपीडी की संख्या में कमी लाई जाए। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं को भी सशक्त किया जाए कलेक्ट विजय की अध्यक्षता में जिला अस्पताल की जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक महारानी अस्पताल के सभाकक्ष में किया गया। 

कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल और अर्बन पीएससी के लिए आवश्यक दवाइयों की खरीदी धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से करने के निर्देश दिए। साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसे मौसमी बीमारियों के लिए अस्पताल में आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य स्वास्थ्य केंद्रों से जिला अस्पताल में प्रसव के लिए रिफर करने वाले की आंकड़ा रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मोतियाबिंद सर्वे कार्य की समीक्षा कर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। अस्पताल में डायलिसिस के लिहे सर्विस को ठीक कर बेड की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा किया गया।

समिति की बैठक में अस्पताल के विभीन्न विभागो के प्रदर्शन, अस्पताल परिसर अंतर्गत पार्किंग के समीप संचालित 24/7 मेडिकल शाप को  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत परिवर्तन किये जाने की अनुमति निर्णय, अस्पताल परिसर अंतर्गत देवांश होटल के सम्मुख आबंटित दुकानों की अनुबंध अवधि आगामी 11 माह के लिये बढाये जाने की अनुमति / निर्णय, लैब व ब्लड बैक एवं एमसीएच भवन मे स्थापित 3 फेस युपीएस 60 केवीए के रखखाव तथा मरम्मत कार्य, आक्सीजन जनरेशन प्लांट के मरम्मत, जीवन दीप समिति से मानव संसाधनो पर प्रतिमाह किये जाने वाले व्यय, जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं साफ सफाई व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग - विद्युत यांत्रिकी विभाग से लंबित कार्यों, डीएमएफटी मद से अस्पताल में सेवारत चिकित्सक-कर्मचारियों, जीवन दीप समिति से

नवीन मानव संसाधनो की पूर्ति, जीवन दीप समिति का वित्तीय लेखा जोखा एवं आय व्यय,वित्तीय वर्ष 2022-23 के लंबित देयकों के भुगतान,वित्तीय वर्ष 2023-24 के कार्य योजना,समिति के पदाधिकारीयो एवं सदस्यो द्वारा अस्पताल के संबंध मे अन्य विषयो पर चर्चा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद, समिति के सदस्य और अस्पताल प्रबंधन के अधिकारीगण उपस्थित थे।