CG : नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 5 किलो IED

CG :  नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 5 किलो IED
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 फरवरी 2025 सुकमा :- जिले में नक्सलियों की नापाक साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। थाना कोंटा क्षेत्र अंतर्गत कोंटा-गोलापल्ली रोड पर ग्राम बंडा के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 5 किलोग्राम आईईडी (IED) को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

एसपी किरण चव्हाण के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को यह बड़ी सफलता मिली। सीआरपीएफ की 228वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान इस आईईडी को खोज निकाला। सुरक्षाबल लगातार मुखबिर की सूचना और डिमाइनिंग अभियान के तहत क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

इस मामले में थाना कोंटा में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे संदिग्ध वस्तुओं की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें, ताकि नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।