अब CBI करेगी महादेव सट्टा ऐप की जांच : गृहमंत्री विजय शर्मा
22 अगस्त 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप की जांच अब CBI द्वारा की जाएगी। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस मामले को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में राज्य के करीब 70 थानों में अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। बिरनपुर और CG PSC स्कैम के बाद यह तीसरा बड़ा मामला होगा, जिसे विष्णुदेव सरकार CBI को सौंपेगी। ED के मुताबिक केस में प्रदेश के कई सीनियर नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम दर्ज हैं।
महादेव सट्टा ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप है, जिसे अवैध सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम और चांस गेम जैसे लाइव गेम खेल सकते हैं, साथ ही क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और चुनाव जैसे खेलों में भी अवैध सट्टा लगाया जाता है। यह ऐप तेजी से फैलने वाला एक अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क है, जिसमें सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए हैं। इस ऐप को भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रमोट किया गया है, जो दुबई से अपनी गतिविधियों का संचालन करते थे। वे इस ऐप की अलग-अलग ब्रांच को फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे।