अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी का खास तोहफा….संभालेंगी सोशल मीडिया अकाउंट…जानिए इनके बारे में

8 मार्च 2025 दिल्ली :- महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जिम्मेदारी कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपी। ये वे महिलाएं थीं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया और समाज में बदलाव लाने का काम किया।
कौन है ये महिलाएं?
- मालविका अय्यर – एक दिव्यांग कार्यकर्ता, जो दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवाने के बावजूद आत्मनिर्भर बनीं और दिव्यांग अधिकारों के लिए काम कर रही हैं।
- स्नेहा मोहनदास – ‘फूड बैंक इंडिया’ की संस्थापक, जो जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के अभियान से जुड़ी हुई हैं।
- आरिफा जान – कश्मीरी हस्तशिल्प को पुनर्जीवित करने और स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
- कल्पना रमेश – जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाली एक समाजसेवी, जो वर्षा जल संचयन के प्रति जागरूकता फैला रही हैं।
- विजया पवार – पारंपरिक बंजारा कढ़ाई को जीवित रखने वाली कलाकार, जो कई महिलाओं को रोजगार दे रही हैं।
- कलावती देवी – स्वच्छता अभियान से जुड़ीं, जिन्होंने अपने गांव में शौचालय निर्माण के लिए कई प्रयास किए।
- वीणा देवी – मशरूम की खेती के जरिए ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं।
इस पहल का मकसद क्या था?
प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य था कि इन महिलाओं के संघर्ष और सफलता की कहानियों को ज्यादा से ज्यादा लोग जानें और उनसे प्रेरणा लें। यह कदम समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने की दिशा में उठाया गया था।