छत्तीसगढ़ में इस दिन शुरू होगी धान खरीदी, किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल का मिलेगा समर्थन मूल्य

छत्तीसगढ़ में इस दिन शुरू होगी धान खरीदी, किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल का मिलेगा समर्थन मूल्य
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 अक्टूबर 2024 रायपुर  :- छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए धान खरीदी एक बड़े त्यौहार जैसा होता है, और इस साल भी राज्य सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की तैयारी कर ली है। खाद्य और कृषि विभाग के अनुसार, इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

धान खरीदी के लिए प्रदेशभर में 2058 कॉपरेटिव सोसाइटी और 2739 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जिससे प्रक्रिया को तेज किया जा सके। किसानों को इस साल भी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

सरकार ने धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं, जैसे बैठक व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो।