राजधानी रायपुर एयरपोर्ट का रनवे विस्तार पूरा, अब बड़े हवाई जहाजों की होगी लैंडिंग

राजधानी रायपुर एयरपोर्ट का रनवे विस्तार पूरा, अब बड़े हवाई जहाजों की होगी लैंडिंग
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

9 अगस्त 2024 रायपुर:- राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में बड़े हवाई जहाजों के लैंडिंग की सुविधा अब और बेहतर हो गई है। एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई में 966 मीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब कुल लंबाई 3250 मीटर हो गई है। पहले रनवे की लंबाई 2284 मीटर थी, जो अब बड़े विमानों के लिए उपयुक्त हो गई है।

पिछले 7 महीनों से रनवे की टेस्टिंग चल रही थी, जिसमें 5 अलग-अलग प्रकार की जांच की गई। इसके साथ ही, रनवे को सभी आवश्यक सुरक्षा मंजूरियाँ भी प्राप्त हो गई हैं। आज इस विस्तारित रनवे का शुभारंभ किया गया, जिससे अब भारी और बड़े हवाई जहाज भी रायपुर एयरपोर्ट पर आसानी से लैंड कर सकेंगे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. एस.डी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 महीने की कड़ी मेहनत और विभिन्न टेस्टिंग के बाद रनवे को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इस विस्तार के बाद रायपुर एयरपोर्ट की सुविधा और सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।