संजय मार्केट मे मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन, महापौर आयुक्त ने लिया जायजा

संजय मार्केट मे मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन, महापौर आयुक्त ने लिया जायजा
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 अप्रैल 2025 जगदलपुर :- शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का संचालन जल्द ही जगदलपुर शहर में शुरू किया जाएगा। इसके लिए संजय मार्केट पुलिस चौकी के निकट होलसेल सब्जी मार्केट के प्रथम तल को चयनित किया गया है।

श्रम पदाधिकारी कार्यालय से निगम आयुक्त को एक पत्र भी जारी किया गया है। इस योजना के तहत निर्धन परिवार के सदस्यों को किफायती दर में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके तहत गरीबों को भरपेट भोजन पांच रुपए में मिलेगा। भोजन में पका हुआ चावल, दाल, सब्जी, अचार सहित अन्य चीजें दी जाएगी। कुछ जिलों में यह योजना काफी कारगर साबित हुआ जिसका विस्तार अन्य जिलों में किया जाना है, जिसमें बस्तर जिला भी शामिल है।

इस योजना के तहत श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा। यदि कोई निर्माण श्रमिक है किंतु उसका पंजीयन नहीं हुआ है तो वे श्रमिक भी पात्र होंगे परंतु उन्हें भी संबंधित मंडल में पंजीयन कराना आवश्यक होगा। समय-समय पर अधिकारियों द्वारा भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया जाएगा। महापौर संजय पाण्डे अपने एमआईसी सदस्य व पार्षदों के साथ स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे।

उनके साथ निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित नगर निगम के स्टाफ मौजूद रहे। संजय पाण्डे ने कहा शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना उन श्रमिकों एवं गरीबों के लिए कारगर साबित होगा जिन्हें 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। यह योजना श्रम विभाग व नगर निगम के माध्यम से संचालित की जाएगी। महापौर के साथ निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, लक्ष्मण झा, पंकज आचार्य, कृष्णा ठाकुर, विरेंद्र जोशी, निगम स्टाफ उपस्थित रहे