महिला पार्षदों के आरोप पर सुशील मौर्य  ने दिया बयान- कहा कांग्रेस परिवार की है बात, नहीं है कोई विवाद...

महिला पार्षदों के आरोप पर सुशील मौर्य  ने दिया बयान- कहा कांग्रेस परिवार की है बात, नहीं है कोई विवाद...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 मार्च 2024 जगदलपुर  :- जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत दो महिला कांग्रेसी पार्षदों के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बवाल मचा हुआ है, दोनों महिला पार्षदों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, और पार्षदों ने उन्हें अपमानित करने के साथ धमकी देने का भी आरोप लगाया है l

वही महिला पार्षदों के सारे आरोपों को सुशील मौर्य ने बे बुनियाद बताया है, सुशील मौर्य का कहना है कि कांग्रेस एक परिवार है और इसमें हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर आपसी अनबन होती रहती है, लेकिन इस तरह से पार्टी के बाहर जाकर और मीडिया में बयान बाजी करना गलत है l

 सुशील मौर्य ने कहा कि दोनों ही महिला पार्षदों को लेकर कोई भी विवाद की स्थिति नहीं है ,हालांकि उन्होंने पार्टी से क्यों इस्तीफा दिया और आखिर क्यों इस तरह के आरोप लगा रहे है यह जानने की कोशिश की जा रही है,

अब तक पीसीसी अध्यक्ष ने दोनों पार्षदों के इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया है, और पार्षदों से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने "टाइम्स ऑफ़ बस्तर" से कहा कि विवाद की कोई स्थिति नहीं है यह कांग्रेस के परिवार की बात है आपस में ही सुलझा लिया जाएगा....