छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर जारी! चपेट में आने से इस अस्पताल में एक मरीज की मौत
5 सितंबर 2024 बिलासपुर :- बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गई है, जिससे क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के मामलों की गंभीरता बढ़ती जा रही है। 59 वर्षीय महिला, जो सरकंडा की निवासी थी, सर्दी, खांसी, और बुखार की समस्या से जूझ रही थीं। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उन्हें 2 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने बीते रात को दम तोड़ दिया
इसके पहले भी राज्य में स्वाइन फ्लू से कई मौतें हो चुकी हैं। बिलासपुर, दुर्ग, और अन्य हिस्सों से लगातार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू से कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 44 लोग अब भी इससे संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है।