दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने जीता जनता का विश्वास।

दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने जीता जनता का विश्वास।
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर

दन्तेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर माओवादी दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण।

आत्मसमर्पित दोनों माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी के रेवाली आरपीसी में थे सक्रिय।

उक्त आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने एवं नक्सली बैनर,पोस्टर लगाने, राशन एकत्रित करने और नृत्य संगीत के माध्यम से नक्सल विचारधारा के प्रसार में थे शामिल।

12 सितंबर 2024 दन्तेवाड़ा ;- जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत क्रमषः
1. रेवाली आरपीसी डीएकेएमएस (दंडकारण्य आदिवासी किसान मज़दूर संघ) सदस्य गंगा कुहड़ामी पिता स्व0 मासा कुहड़ामी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति गोंड निवासी पोरदेम बड़ेपारा थाना गादीरास जिला सुकमा।
2. ⁠रेवाली आरपीसी सीएनएम (चेतना नाट्य मंच) सदस्य हिड्मे सोड़ी पिता मासा सोड़ी पति गंगा कुहड़ामी उम्र लगभग 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरदेम बडे़पारा थाना गादीरास जिला सुकमा।
ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 11.09.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज  कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज  राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ  सुनील भवर, द्वितीय कमान अधिकारी 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ सत्यनारायण तँवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।