गणेश विसर्जन के लिए क्रेन मालिक समितियों से वसूल रहा मोटी रकम, जिला प्रशासन की अव्यवस्था से लोगों ने जताई नाराजगी...

गणेश विसर्जन के लिए क्रेन मालिक समितियों से वसूल रहा मोटी रकम, जिला प्रशासन की अव्यवस्था से लोगों ने जताई नाराजगी...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 सितम्बर 2024 जगदलपुर :- बस्तर में भी गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाने के बाद भगवान गणेश के प्रतिमा के विसर्जन का दौर लगातार जारी है, शहर और ग्रामीण क्षेत्र के गणेश उत्सव समितियो के द्वारा नदी और तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन के उदासीनता के चलते समिति के लोगों में काफी नाराजगी है,

दरअसल जगदलपुर शहर के पुराना पुल में प्रशासन के द्वारा विसर्जन के दौरान किसी तरह की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, ना ही यहां देर रात विसर्जन के लिए हाई मास्क लाइट लगाया गया है और ना ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, आलम यह है की समितियो के लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिमा को विसर्जन करना पड़ रहा है ,वही बड़े मूर्तियों के विसर्जन के लिए यहां प्राइवेट क्रेन के मालिक के द्वारा समितियों से मनमानी पैसा वसूला जा रहा है,

बड़ी प्रतिमा के विसर्जन के लिए क्रेन के चालक द्वारा 5 हजार रुपये समितियो से मांगा जा रहा है जिसको लेकर समिति के लोगों में काफी नाराजगी है, युवा गणेश उत्सव प्रतापदेव वार्ड समिति के लोगों का कहना है कि हर साल प्रशासन के द्वारा यहां क्रेन की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस साल प्रशासन ने गणेश विसर्जन की व्यवस्था को लेकर काफी लापरवाही बरती है,

रात के वक्त विसर्जन के दौरान यहां लाइट की व्यवस्था नहीं है, पुलिसकर्मि अपनी व्यवस्था से हाथों में टॉर्च लेकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करा रहें है, इंद्रावती नदी पर बना पुराना पुल क्षतिग्रस्त  है पुल के दोनों ओर कोई दिवार या लोहे का एंगल नही लगा हुआ है इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है l

4 दिनों से लगातार बड़ी संख्या में यहां समितियो के द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है..

वही क्रेन मालिक के द्वारा मनमानी किराया लेने से समिति के लोगो को अपनी जान जोखिम में डालकर बड़ी प्रतिमा को लेकर नदी में विसर्जन के लिए उतरना पड़ रहा है, बल्कि अन्य जिलों में विसर्जन के लिए पहले से ही प्रशासन के द्वारा व्यवस्था दुरुस्त की जाती है, लेकिन बस्तर जिला प्रशासन समिति के लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है और विसर्जन के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं कर रहा है...

इधर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि विसर्जन को देखते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, हालांकि अब तक विसर्जन के दौरान किसी तरह का हादसा नहीं हुआ , लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने भी माना है कि यहां रात के वक्त विसर्जन के दौरान नदी के पास किसी तरह की लाइट की व्यवस्था नहीं है......