आज चैत्र नवरात्र का सातवां दिन.. माँ कालरात्रि की होगी आराधना, मंदिरों में उमड़ेगी भीड़
15 अप्रैल 2024 रायपुर:- नवरात्रि के सातवें दिन पूरी श्रद्धा और भक्ति से मां कालरात्रि की आराधना की जाती है। यह मां दुर्गा का सातवां स्वरूप है। मां कालरात्रि की पूजा से नकारात्मक प्रभाव बेअसर होते हैं, यही नहीं इनकी पूजा से भय का भी नाश होता है। इस वर्ष रविवार, 15 अप्रैल को मां कालरात्रि की पूजा की जा रही है। मान्यता है कि मां कालरात्रि की उपासना से शत्रु और विरोधी दोनों नियंत्रित होते हैं। मां की पूजा को शत्रुओं पर विजय पाने के लिए काफी शुभ माना गया है।आज सातवें दिन माँ कालरात्रि की अर्चना करने रायपुर समेत प्रदेश भर के देवी स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी। सप्तमी रात्रि के मद्देनजर रायपुर के काली मंदिर, रतनपुर स्थित माँ महामाया, धमतरी, कोरबा, चंद्रपुर और डोगरगढ़ जैसे प्रसिद्द देवी स्थानों में नागरिक और सुरक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया गया हैं।