CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज...इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज...इन जिलों में हो सकती है बारिश
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 अप्रैल 2024रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों तक रुक-रुककर बारिश भी हुई है। लगातार हुई बारिश के चलते मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के लोगों को अप्रैल महीने में भी ठंडी का एहसास हो रहा था। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में मौसम सामान्य है और लोगों को सुबह हल्की ठंड के बाद भीषण गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, भिलाई, बलरामपुर, बस्तर, जगदलपुर, भाटापारा, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।