मानसून सत्र के चौथे दिन आज : प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल, CGMSC की दवा खरीदी में गड़बड़ी पर मुद्दा
25 जुलाई 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही होगी।बता दे बीते दिन नेता प्रतिपक्ष Dr चरणदास महंत ने सक्ति विधानसभा में सोसाइटी से घटिया चना वितरण का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अच्छी क्वालिटी का चना व्यापारियों को बेचकर गरीबों को अमानक चना बांट दिया। नेता प्रतिपक्ष ने मामले की जांच कराने की मांग की, जिस पर खाद्य मंत्री ने सदन को भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।
मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल होंगे
प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल होंगे । विभिन्न पत्रों और प्रतिवेदन को पटल पर रखा जाएगा। ध्यानाकर्षण में गूंजेगा CGMSC की दवा खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा,वहीं BJP विधायक धरमलाल कौशिक उठाएंगे मुद्दा। भुइंया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में त्रुटि को लेकर ध्यानाकर्षण ,बांगो प्रोजेक्ट में नहर निर्माण न होने पर भी ध्यानाकर्षण ।