थुलथुली में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से दो जवान घायल

थुलथुली में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से दो जवान घायल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

20 मार्च 2025 नारायणपुर :-  नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित थुलथुली इलाके में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गये हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है, इलाके का सर्च अभियान जारी है। 
मिली जानकरी के अनुसार नक्सलियों के शीर्ष कैडर के उपस्थिति की आसूचना पर नारायणपुर से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बुधवार को नक्सलियों के कोर इलाके अबूझमाड़ में अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान गुरूवार सुबह 3 बजे नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया। इस आईईडी विस्फोट में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी विस्फोट से एक जवान और एक अधिकारी के आंखों में धूल एवं मिट्टी जाने के कारण उनको उपचार के लिए तुरंत ऑपरेशन एरिया में बाहर निकाल लिया गया है। प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों की हालत बेहतर और सामान्य है। अभियान क्षेत्र में जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है, विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।