केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को दी 20 हजार करोड़ की सौगात
8 नवंबर 2024 रायपुर :- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 83वें अधिवेशन का उद्घाटन किया. बता दें कि अधिवेशन चार दिनों तक चलेगा, जिसमें सड़क निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद रहे
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मांग पर गडकरी ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें 4 लेन करने के लिए डीपीआर की स्वीकृति दी. सिंगल लेन को टू लेन की स्वीकृत दी. रायपुर में चार फ्लाईओवर निर्माण करने की घोषणा की. रायपुर के सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी दी है.