पंजाब के शातिर चोर चढ़े बस्तर पुलिस के  हत्थे सुने घर से नगदी रकम और सोने के जेवरात चोरी करने वाले चोर गिरोह पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

पंजाब के शातिर चोर चढ़े बस्तर पुलिस के  हत्थे सुने घर से नगदी रकम और सोने के जेवरात चोरी करने वाले चोर गिरोह पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

09 जुलाई 2024 जगदलपुर :- बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन दहाड़े सुने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरी होने की रिपोर्ट लगातार मिल रही थी। करपावंड क्षेत्र और परपा क्षेत्र के कई घरों में चोरों ने सुने मकान को दिन के समय निशाना बनाकर सोना-चांदी और नगदी रकम उड़ाने का एक ही तरीका अपनाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह और सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। अपराधों की कायमी पश्चात टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज से प्राप्त विडियो एवं आस पडोस से पूछताछ से अपराधियों की जानकारी ली गई।

इसी दौरान पता साजी संदेही आरोपीयों सोमराज सिग, जोबनप्रीत सिंग, शमशेर सिंग और इनके सरगना मंगल सिंग उर्फ मंगा का पता चलने पर इनके ठीकाने हाटकचोरा किराये के मकान में दबिस देकर पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होने बताया कि ये लोग ड्रायवरी और हेल्परी का काम करते हैं पंजाब से 06-07 साल पहले यहां आकर बसे हैं। किराये के मकान में रह रहे हैं।

पूछतछ में करपावंड क्षेत्र में सोमराज सिंग और मंगल सिंग ने सोना चांदी और नगदी रकम को चोरी करना, परपा क्षेत्र में गाॅव करंजी में सोना चांदी और नगदी और बड़े पाराकोट में नगदी रकम चोरी करना बताया। सोमराज ने बताया दोनों बाईक हिरो पैसन प्रो क्रमांक- CC-17-KJ-2703 से घुम-घुमकर सुने मकानों में ताला तोड़कर चोरी करते थे। मंगल सिंग जो कि ताला तोड़ने में माहिर है

घर के अन्दर घुसता था और सोमराज सिंग घर के बाहर रहकर रेकी करता था। इन्ही के रिश्तेदार चचेरे भाई जोबनप्रीत और शमशेर सिंग सेन्ट्रो कार नम्बर- MP-50-C-0896 से गॉव में घुमकर सुने मकान को निशाना बनाते थे। पूछताछ में इनके द्वारा ग्राम तेलीमारेंगा में सोना-चांदी चोरी करना स्वीकार किया। गिरोह का सरगना मंगल सिंग उर्फ मंगा फरार है। जिसे जल्द पकड़ा जाएगा।

गिरफ्तार आरोपीयों से तीन सोने का हार, दो सोने का चैन, वजन लगभग- 65 ग्राम कीमत लगभग 4,50,000/-रूपया और चांदी का पायजेप, कमर कर्धन, चांदी का अंगुठी वजन लगभग- 350 ग्राम, कीमत लगभग 25,000/-रूपया, नगदी रकम 10,000/-रूपये, एक मोटर सायकल, कीमत लगभग 50,000/-रूपया एक सेन्ट्रो कार कीमत लगभग 1,00,000/-रूपया कुल जप्ती सामान कीमत- 6,50,000/-रूपये किमती इनसे जप्त किया गया है।   

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 454,380 भादवि0 का पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।   

  तीनों आरोपियों का विवरण

नाम आरोपी:- (1) सोमराज सिंग पिता स्व. मंगल सिंग उम्र 37 वर्ष जाति गजबी सिक्ख निवासी जंडियाला गुरू थाना+तह0- जंडियाला गुरू पटवारखाना जिला अमृतसर (पंजाब) हाल- हाटकचोरा चैक के आगे किराये का मकान थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0) 

(2) जोबनप्रीत सिंग पिता बलविंदर सिंग उम्र 28 वर्ष जाति सिक्ख निवासी गॉव टोंग, थाना ब्यास, तहसील बाबा बकाला जिला अमृतसर (पंजाब) हाल- हाटकचोरा चैक के आगे किराये का मकान थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0) 

(3) शमशेर सिंग पिता शिवेन्द्र सिंग उम्र 19 वर्ष जाति मजबी सिक्ख निवासी गॉव टोंग, थाना ब्यास, तहसील बाबा बकाला जिला अमृतसर (पंजाब) हाल- हाटकचोरा चैक के आगे किराये का मकान थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0) 

चोरों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

-निरीक्षक-दिलबाग सिंह, शिवानंद सिंह सउनि- सउनि0 अजीत सिंह, अविनाश झा, मीना यादव,प्र आर .- जोगीलाल बुडे़ेक

आर0 -रविन्द्र ठाकुर, गोबरूराम कश्यप, 

म0आर- राजकुमारी भगत 

सायबर आर- धरमेन्द्र, गौतम सिन्हा, गौतम सिंह सोनु