राजस्व कार्यालय बना जंग का मैदान : नायब तहसीलदार का कॉलर पकड़कर की गाली-गलौच, इस बात को लेकर हुआ विवाद, मामला दर्ज
9 जुलाई 2024 महासमुंद :- नायब तहसीलदार से मारपीट का मामला समाने आया है। उनसे राजस्व कार्यालय में मारपीट हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। झलप के नायब तहसीलदार के साथ मारपीट में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी व्यक्ति नायब तहसीलदार के साथ कॉलर पकड़कर गाली-गलौच करते हुए दिखाई दे रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि नायब तहसीलदार युवराज साहू का दावा है कि आरोपी जिसने उनके साथ मारपीट की है उसका कोई भी केस उनके कोर्ट में लंबित नहीं है।
नायब तहसीलदार से झूमा-झटकी करता आरोपी
उनसे ये पूछे जाने पर कि यदि केस पेंडिंग नहीं है तो फिर विवाद किस बात का था ? तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनके पास आया और कहने लगा कि नायब तहसीलदार ने उसे 420 क्यों कहा ? जिसके जवाब में उन्होंने ये कहा कि उन्होंने 420 नहीं कहा। नायब तहसीलदार का दावा है कि उनके कोर्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें वायस रिकार्डिंग भी मौजूद है और आरोपी ने उनकी डाइस पर जो पिटाई की उसके प्रमाण भी मौजूद है। घटना के बाद रायपुर संभाग के सभी जिलों के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे हैं।