Vindo Sehwag arrested : वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार...जानिए क्या है पूरा मामला..!

Vindo Sehwag arrested : वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार...जानिए क्या है पूरा मामला..!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

8 मार्च 2025 Vindo Sehwag arrested : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक विनोद सहवाग का चेक बाउंस का मामला अदालत में चल रहा है. उनका 7 करोड़ रुपए का चेक बाउंस मामला अदालत में चल रहा है. उन्हें इस मसले को लेकर कोर्ट में पेश होना था.  वे वहां पेश नहीं हुए और कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा करार दे दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया है.

2023 में हुआ था केस दर्ज

साल 2023 में बद्दी स्थित कंपनी श्री नैना प्लास्टिक द्वारा दिल्ली की जल्टा फूड एंड बेवरेजेज और उसके तीन निदेशकों विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दायर किया गया था. श्री नैना प्लास्टिक कंपनी के वकील विकास सागर का कहना है कि जाल्टा कंपनी ने उनकी कंपनी से कुछ मैटीरियल सप्लाई करने का ऑर्डर दिया था, जिसकी कीमत 7 करोड़ थी. इस कीमत को चूकाने के लिए जाल्टा कंपनी ने जून 2018 में शिकायतकर्ता कंपनी को एक-एक करोड़ रुपये के 7 बैंक चेक दिए.

बैंक में फंडस न होने की वजह से ये सातों चेक बाउंस हो गए, जिसकी जानकारी नैना प्लास्टिक ने आरोपी कंपनी को दी. इसके बाद जब दो महीने तक भी चेक क्लियर नहीं हुआ तो जाल्ता कंपनी के खिलाफ लीगल नोटिस जारी कर दिया और 15 दिन तक पैसे लुटाने की मांग की. हालांकि, इसके बावजूद जाल्टा कंपनी ने पेमेंट नहीं चुकाई और फिर उनके खिलाफ केस फ़ाइल हो गया. विनोद सहवाग की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी.

वीरेंद्र सहवाग के हैं चार भाई और बहन –

वीरेंद्र सहवाग की फैमिली में कुल चार भाई और बहन हैं. सहवाग की बहनें उनसे बड़ी हैं. जबकि विनोद उनसे छोटे हैं.