भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना

भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
6 अप्रैल 2024 छत्तीसगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ है. भीषण गर्मी के बीच रिमझीम बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम में ठंड़कता आई. वही तेज गर्मी के बीच बारिश से लोगो को राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग ने 7,8,9 अप्रेल को प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई थी।

दरअसल रायपुर समेत प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. पारा 40 डिग्री तक पहुँच गया है.वही इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बदलाव के संकेत दिए है. विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से कोमोरिन क्षेत्र तक 0.9 किमी उचाई तक फैला हुआ है. साथ ही प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी भी आनी शुरू हो गई है. जिसके वजह से 7,8,9 अप्रेल को बारिश होने की संभावना जताई थी प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना है. लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिनों से गर्मी से हाल बेहाल हो गया..गर्म हवा भी चलने लगी है. जिसके कारण से लोग काफी परेशान है. तेज धूप व गर्म हवाओं ले चलते गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है. आज सुबह से मौसम में बदलाव हुआ है. रिमझिम बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है.