क्या CM Arvind Kejriwal जेल से चलाएंगे सरकार...हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

क्या CM Arvind Kejriwal जेल से चलाएंगे सरकार...हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

24 मार्च 2024 नई दिल्ली  :- सीएम अरविंद केजरीवाल  को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, दरअसल, हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और हिरासत को लेकर की गई चुनौती वाली याचिका को तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया. वहीं  केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद AAP पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चलाएंगे.

याचिका पर 27 मार्च को होगी सुनवाई

बता दें कि हाईकोर्ट केजरीवाल की याचिका पर 27 मार्च को सुनवाई करेगा. अरविंद केजरीवाल के वकील की ओर से हाई कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया गया था. इस मामले की लिस्टिंग अब बुधवार (27 मार्च) को होगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने शनिवार (22 मार्च) को अपनी गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. उन्होंने 24 मार्च को तत्काल सुनवाई की मांग की थी.

दो घंटो की पूछताछ के बाद हुए थे गिरफ्तार

 ED की टीम ने 21 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो घंटो की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार (21 मार्च) को अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में ईडी को उनके खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने की मांग की गई थी.