900 रूपये में बिका 100 ग्राम बोड़ा, बस्तर बाजार पहुंची प्रदेश की सबसे महंगी सब्जी बोड़ा, 9000 हजार रुपए किलो बिक रहा है बोड़ा....
30 मई 2024 जगदलपुर बस्तर :- हल्की-फुल्की बारिश शुरू होने के साथ शहर के संजय बाजार में लोगों की सबसे पसंदीदा और महंगी सब्जी बोड़ा पहुंचने लगी है। रविवार को तीन सोली बोड़ा, जिसे तौलने पर 100 ग्राम होता है उसे 900 रूपये में खरीदा गया। इस हिसाब से 1 किग्रा बोड़ा की कीमत 9000 हजार रुपए होती है।
बस्तर के साल वनों में जो पत्ते सड़ते हैं वहीं पर बारिश होते ही भूरे रंग का गोल मशरूम पैदा होता है। जिसे बस्तर के स्थानीय लोग बोड़ा कहते हैं। बोड़ा नामक इस मशरूम की दूसरे मशरूमों की तरह फार्मिंग नहीं की जाती। सिर्फ बारिश के समय ही बोड़ा बाजारों में ग्रामीणों द्वारा बेचा जाता है।
पिछले 8-10 दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के चलते साल वनों में बोडा उपजने लगा है।
रविवार को नगर का साप्ताहिक बाजार था। यहां दो चार ग्रामीण ही बोड़ा बेचने आए थे। पुरानी माप पद्धति के अनुसार एक सोली मतलब एक पाव माना जाता है, किंतु बोड़ा काफी हल्का होता है। एक सोली में लगभग 40 नग बोड़ा आता है। तीन सोली बोड़ा को तौलने पर कुल वजन मात्र 100 ग्राम हुआ।
इसे 900 रूपये में खरीदा गया। एक किलो बोड़ा का हिसाब लगाएं तो इसकी कीमत 9000 हजार रूपये होती है। इसके बावजूद लोग खरीदते हैं और बड़े चाव से खाते हैं। जैसे-जैसे बारिश बढ़ेगी हाट- बाजारों में बोड़ा की आवक भी अधिक होगी। और कीमत मे थोडी बहुंत ही गिरावट आती है ज्ञात हो कि फिलहाल इतनी दुर्लभ और महंगी सब्जी प्रदेश में और कोई नहीं है