छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता, कोई नुकसान नहीं

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता, कोई नुकसान नहीं
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 जनवरी 2024 बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार दोपहर पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 रही। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है। अच्छी बात रही की भूकंप से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 12.55 से 1 बजे के बीच गौरेला-पेंड्रा मरवाही समेत मध्य प्रदेश के अमरकंटक और अनूपपुर जिले की सीमा से लगे गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बिलासपुर से करीब 50 किलोमीटर उत्तर में सिलपहरी, डांडजमड़ी के बीच था। यह भूकंप का नया केंद्र रिकॉर्ड किया गया है।

भूकंप का केंद्र भूतल से करीब 5 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया है। यहां से अमरकंटक हिल रेंज की सीमाएं शुरू होती हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से होकर फॉल्ट लाइन गुजरती है, जिसमें पहले भूकंप के कई केंद्र रिकॉर्ड किए जा चुके हैं।