दंतेवाड़ा में फिर बड़ी नक्सल घटना करने वाले थे नक्सली, गोला-बारूद के जखीरा के साथ आंध्र-ओडिशा के बड़े लीडर्स का था जमावड़ा, सरेंडर नक्सली ने किया खुलासा 

दंतेवाड़ा में फिर बड़ी नक्सल घटना करने वाले थे नक्सली, गोला-बारूद के जखीरा के साथ आंध्र-ओडिशा के बड़े लीडर्स का था जमावड़ा, सरेंडर नक्सली ने किया खुलासा 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 जनवरी 2024 दंतेवाडा :- छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला एक बार फिर से नक्सलियों के टारगेट में है। माओवादी एक और बड़ी घटना करने वाले हैं। इसके लिए जंगल में गोला बारूद के जखीरा के साथ बस्तर के साथ-साथ ओडिशा-आंध्र के बड़े लीडर्स लगातार बैठकें ले रहे हैं। हमला करने की प्लानिंग की जा रही है। हालांकि, फोर्स के आक्रामक मोड पर आने से नक्सली अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इस बात का खुलासा सरेंडर किए नक्सली कमांडर ने किया है। 

दरअसल, कटेकल्याण एरिया कमेटी का हार्डकोर LOS कमांडर गंगा ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। इसपर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सरेंडर करने के बाद इसने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बताया कि, आदवाल कर जंगलों में 24 दिसंबर को ओडिशा-आंध्र और सेंट्रल रीजनल कमेटी के बड़े नक्सली लीडर मौजूद थे। इनके पास हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी था। दंतेवाड़ा में जवानों को एंबुश में फंसाने के लिए लिए स्ट्रैटजी बना रहे थे। 

लेकिन, इसी बीच फोर्स अचानक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। पुलिस की गोली लगने से कुछ बड़े कैडर के नक्सली मारे गए हैं। कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। गंगा ने पुलिस को बताया है कि, पुलिस के अचानक उनके ठिकाने में पहुंचने के बाद नक्सली उस इलाके को छोड़कर और अंदर की तरफ चले गए हैं। साल 2024 के शुरुआती महीनों में ही नक्सली हमला करने वाले थे लेकिन, पुलिस ने मंसूबे को नाकाम कर दिया। 

अरनपुर की तरफ लगाने वाले थे एंबुश

गंगा ने खुलासा किया है कि, नक्सली अरनपुर की तरह किसी एक जगह को प्वाइंट बनाकर एंबुश लगाने वाले थे। इसकी बड़ी वजह है कि उस तरफ फोर्स का मूवमेंट सबसे अधिक है। नक्सलियों के कोर इलाके जगरगुंडा तक बन रही सड़क से नक्सली बौखलाए हुए हैं। इसलिए उसी तरफ जवानों को एंबुश में फंसाने की रणनीति बना रहे थे। 

अफसर बोले- फोर्स अलर्ट है

दंतेवाड़ा के ASP आरके बर्मन ने बातचीत में बताया कि, सरेंडर किए नक्सली से कई खुलासे हुए हैं। नक्सली बड़े हमले की तैयारी में थे। लेकिन, फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया। जिलेभर में जवान अलर्ट मोड पर हैं। नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।