5 लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर ने छोड़ी हिंसा, मुठभेड़ में बचकर निकला, मौत का डर था, इसलिए पुलिस ने सामने आकर डाल दिया हथियार

5 लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर ने छोड़ी हिंसा, मुठभेड़ में बचकर निकला, मौत का डर था, इसलिए पुलिस ने सामने आकर डाल दिया हथियार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 जनवरी 2024 दंतेवाडा :- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर गंगा समेत तीन माओवादियों ने आत्म समर्पण किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोलियों से बचकर निकल गया था। अब कहीं मारा न जाए इसलिए उसने हिंसा छोड़ दी और पुलिस के सामने आकर आत्म समर्पण कर दिया। इसके साथ ही अन्य दो नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है।  

पुलिस अफसरों ने बताया कि, 24 दिसंबर 2024 को आदवाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस के जवान नक्सलियों पर भारी पड़ गए थे। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नक्सली गंगा जान बचाकर भाग निकला था। इसके बाद वह जंगल में ही छिपा हुआ था। पुलिस अफसरों ने बताया कि उसे मौत का डर था, इसलिए वह किसी तरह से नक्सलियों से छिपते-छिपाते आज दंतेवाड़ा पहुंच गया। 

पुलिस अफसरों के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह कटेकल्याण एरिया कमेटी में LOS कमांडर के पद पर सक्रिय था। इससे पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इसके अलावा मुचाकी मुड़ा आयता कुहड़ाम ने भी सरेंडर किया है। पुलिस ने इन तीनों के सरेंडर को बड़ी कामयाबी माना है। इनसे और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना हैं।

इन घटनाओं में शामिल था नक्सली कमांडर

साल 2017 में ग्राम कोरमागोंदी के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। 

साल 2018 में ग्राम पिट्टेडब्बा के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। 

साल 2018 में डब्बा एवं कोलेंगडब्बा के बीच हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। 

साल 2022 में ग्राम आदवाल उसकोमपारा के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था। 

साल 2022 में गोडेंरास के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। 

साल 2023 में ग्राम कोलेंगडब्बा एवं कुन्ना पेद्दापारा के बीच कुन्ना पहाड़ी पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।