प्रदेश सरकार रोज़गार देने में नाकाम : विक्रम मंडावी
28 फरवरी 2024 बीजापुर: - छत्तीसगढ़ विधान सभा में बुधवार 28 फरवरी को स्थगन प्रस्ताव के दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने विधान सभा में कहा कि राज्य में लाखों ग्रामीण रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं, क्योंकि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार अपने कानूनी दायित्व को पूरा करने में असमर्थ हैं। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में खरीफ फसल समाप्त होने के पश्चात् रोजगार की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तब रोजगार का कोई अन्य साधन मानसून के आने तक उपलब्ध नहीं होता है।
विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में आगे यह भी कहा कि अक्टूबर 2023 के पश्चात् महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत पूर्व में किये गये कार्यों की मजदूरी का भुगतान भी बंद है क्योंकि मोदी की गारंटी के अन्तर्गत केंद्र से इसके लिए पर्याप्त धनराशि के आवंटन प्राप्त नहीं हो रहे हैं। यह स्थिति भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित अमृत काल का दुष्परिणाम है। राज्य सरकार सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। राज्य के मुख्य मंत्री तथा मंत्री दिल्ली जाकर गिड़गिड़ा चुके है परंतु उन्हे खाली हाथ लौटना पड़ा है।
मोदी जी से इस कानूनी गारंटी को पूरा करने के लिए आवश्यक धनराशि का आबंटन ही नहीं दिया गया, यह हमारे राज्य के गरीबों के साथ बहुत बड़ा अन्याय और धोखा है । आखिर पत्नि और बच्चों का पेट भरने की चिंता से ग्रस्त परिवार का मुखिया करे तो करे क्या, किसके पास जाए, किसके सामने हाथ फैलाए। इसलिए उसके सामने परिवार सहित पलायन करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। अतः सदन की कार्यवाही रोककर इस गंभीर अतिसंवेदनशील विषय पर स्थगन के माध्यम से चर्चा कराई जाने की माँग बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने विधान सभा में की है।