बस का इंतजार कर रही थी युवती से दुष्कर्म, कार सवारों ने लिफ्ट देने के नाम पर किया घिनौनी हरकत…

बस का इंतजार कर रही थी युवती से दुष्कर्म, कार सवारों ने लिफ्ट देने के नाम पर किया घिनौनी हरकत…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 अक्टूबर 2024 बिलासपुर :-  जिले से युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, कोरबा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी काेरबा में रहने वाला आकाश दिव्य वहां आया और उसे कोरबा छोड़ने की बात कही इधर युवक पहचान का होने के कारण युवती उनकी कार में बैठ गई इसके बाद युवक कार को सुनसान जगह पर ले गया जहा पर सुभाष भारद्वाज ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया।

इधर युवक की हरकताें से सहमी युवती वहा से किसी तरह भाग निकली और बस से कोरबा चली गई वही घर पहुंचने पर उसने स्वजन को उक्त मामले की जानकारी दी और कोनी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। इधर युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित सुभाष और उसके सहयोगियाें आकाश दिव्य, मौसम दिव्य को गिरफ्तार कर लिया है।