BIG BREAKING : दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत

BIG BREAKING : दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

7 मार्च 2025 रायपुर :- छत्तीसगढ़ अब हादसों का गढ़ बन गया है, आए दिन सड़के खून से लाल हो रही है, रोजाना लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा रहे है, फिर भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे है। दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह बेलगाम रफ्तार मानी जाती है, इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हवा से बाते करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने की कोशिश करते है और हादसे का शिकार हो जाते है। वहीं गुरुवार की दोपहर को राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 53 पर उमरिया के मयूर कॉलेज के समीप ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पंहुचाया है। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर CG 04 NQ 5063 रायपुर की है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुशार कार तेज रफ्तार में थी और अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई, वहीं सामने से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।