BIG BREAKING: बागेश्वर धाम जा रहे परिवार की कार पलटी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत!

BIG BREAKING: बागेश्वर धाम जा रहे परिवार की कार पलटी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 मार्च 2025 छतरपुर : जिले के झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में ग्वालियर के तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। ग्वालियर से परिवार के लोग बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार हादसा छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी के समीप सुबह करीब पांच बजे ग्वालियर का सोलंकी परिवार एमपी 07 सीडी 6161 चार पहिया वाहन से बागेश्वर धाम में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। हादसे में अमरीश पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 46 साल गीता सोलंकी पत्नी अमरीश उम्र 38 साल और उनकी बेटी देवांशी सोलंकी उम्र 16 साल की मौत हो गईं है।

हादसे में विकास पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 30 साल, नेहा पुत्री अमरीश सोलंकी उम्र 10 साल और पारी पिता अमरीश सोलंकी उम्र 12 साल घायल हुए हैं। सभी लोग निवासी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं। कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।