मीरा तिवारी की सोच और हरकत से उनपर लगे आरोपो से भाजपा का महिला विरोधी चेहरा हुआ उजागर राहुल
30 जुलाई 2024 दंतेवाड़ा :- किरन्दुल में जहाँ एक ओर बाढ़ और अंधी तूफान से जीवन अस्त व्यस्त है और लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए परेशान है तो वही दूसरी ओर भाजपा में महिलाओं के आपसी आरोप प्रत्यारोप से राजनीतिक माहौल गरमा दिया है ।
भाजयुमा की मण्डल उपाध्यक्ष युवा नेत्री बबिता गिरी जी के कथित वायरल वीडियो में जो वो रोते रोते प्रदेश के मुखिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मदद की गुहार लगा रही है कि उनके ही पार्टी की वरिष्ठ नेता और भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य मीरा तिवारी द्वारा अपनी हरकतों से उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रही है यह अपने मे आप मे एक बड़ा मुद्दा है । जहाँ एक ओर भाजपा ने सत्ता में आने के लिए" महतारी वन्दन योजना " के नाम पर एक हज़ार महिलाओ को दे रही है और महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है तो वही दूसरी ओर भाजपा महिलाओं का ऐसा आपसी मतभेद और मामला इस कदर बढ़ जाना कि बात आत्महत्या तक पहुँच जाना यह भाजपा के महिला विरोधी चेहरे को दर्शाता है ।
मामला किरन्दुल का है जहाँ कांग्रेस युवा संगठन के प्रवक्ता युवा नेता राहुल महाजन ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कथित वायरल वीडियो में भाजपा की युवा नेत्री ने मीरा तिवारी पर आरोप लगाए की मीरा द्वारा कैसे अपशब्दों का प्रयोग किया और गलत तरीके से उनका चरित्रहनन कर फ़र्ज़ी आरोप लगा कर बदनाम करने की कोशिश की गई ।
जिसकी व्यथा युवा नेत्री ने रो रो कर सुनाई और न्याय की गुहार लगाई, पर सत्ता के नशे में चूर मीरा तिवारी अपनी दबंगई दिखाती नज़र आ रही है ।राहुल महाजन ने कहा कि मीरा तिवारी अपने पद के घमंड में इस कदर नशे में है कि वो स्वयं एक महिला हो के भी दूसरी महिला को प्रताड़ित कर रही है और सत्ता का नशा इस कदर सवार है कि अपने बेटे गौरी शंकरतिवारी के नगरपालिका के पद में आसीन होने का भी भरपूर फायदा उठाती नज़र आ रही है
राहुल महाजन ने अपने जारी बयान में यह भी कैसे इस मीरा तिवारी ने अपने राजनीतिक पहुँच की बदौलत अपने बेटे गौरीशंकर तिवारी को विगत 10 से अधिक वर्षो से किरन्दुल नगरपालिका के पद पर बनाये रखा हुआ है और यदि स्थानांतरण भी हो जाये तो अपनी उम्र और बच्चो का हवाला देकर बेटे का स्थानांतरण रुकवा देती है ।
अपनी दबंग और लड़ाकू प्रवृत्ति की वजह से मीरा तिवारी के कोई मुह नही लगना चाहता था वरना तो दबी ज़ुबान में लोग यह तक बातें करते है कि जो महिला सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर युवा महिला नेताओ को इतना विवश कर सकती है कि वह आत्महत्या के लिए सोच बैठे, तो मीरा तिवारी का आचरण अपने घर मे कैसा होगा । अफवाह है मीरा तिवारी के इसी रवैये के वजह से उनके बेटे के दो - दो शदियों के बाद भी उसका गृहस्त जीवन सफल और सुखद नही रहा होगा ।
राहुल महाजन ने आरोप लगाया है कि अगर भाजपा के महिला प्रदेश कार्यकारिणी में ऐसी मानसिकता वालो को पद दिया जा रहा है, तो समझ आता है कि भाजपा पार्टी का महिलाओं के प्रति सोच कैसी होगी । मीरा तिवारी आज भाजपा का वह चेहरा है जो महिला विरोधी सोच को दर्शाती है और यह भाजपा पार्टी ऐसे नेताओं के जरिये सिर्फ शोषण करना जानती है ।
भाजपा नेता मीरा तिवारी का ख़ौफ़ इस कदर कायम है कि क्या पता कल को युवा नेत्री बबिता जी पर भी दबाव बनाया जा सकता और कथित वायरल वीडियो को दबाने के लिए उनको चुप्पी रखने के लिए मजबूर कर दिया