BREAKING: कल बंद रहेंगे स्कूल समते सभी सरकारी दफ्तर, जानिए क्या हैं वजह !

BREAKING: कल बंद रहेंगे स्कूल समते सभी सरकारी दफ्तर, जानिए क्या हैं वजह !
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

9 दिसंबर 2024 बिलासपुर :-  दिसंबर की ठंड के बीच जिलेवासियों को बड़ी राहत मिली है। कलेक्टर अवनीश शरण ने 10 दिसंबर 2024 को शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

गौरतलब है कि इस फैसले के तहत 1 नवंबर 2024 को गोवर्धन पूजा पर घोषित अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। नए आदेश के मुताबिक, 10 दिसंबर को स्कूल, सरकारी दफ्तर और अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

यह निर्णय शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को सम्मान देने और छत्तीसगढ़ के इतिहास को संजोने के उद्देश्य से लिया गया है। जनता में इस फैसले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।