Bank Holiday : होली पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद...जल्द निपटा लें जरूरी काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday : होली पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद...जल्द निपटा लें जरूरी काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
19 मार्च 2024 दिल्ली :- इस बार होली 25 मार्च को मनाई जा रही है. इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक 25 मार्च को बंद रहेंगे. मार्च 2024 में कुल मिलाकर 14 बैंक छुट्टियां हैं 

आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 25 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. होली 2024 के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (एपी और तेलंगाना), ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला में होली मनाई जाएगी. इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे.मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश25 मार्च, सोमवार,  होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार27 मार्च, बुधवार, होली बिहार29 मार्च, शुक्रवार,  गुड फ्राइडे कई राज्य31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश