एज़ाज ढ़ेबर से पुछताछ पर भड़के भूपेश..कहा - सरकार परेशान कर रही है

एज़ाज ढ़ेबर से पुछताछ पर भड़के भूपेश..कहा - सरकार परेशान कर रही है
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

12 फरवरी 2025 रायपुरः- छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2 हजार करोड़ के ज्यादा के शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Scam) मामले को लेकर EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इसके लिए एज़ाज ढेबर अपने वकील के साथ जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे हैं।  हांलाकि अपने करीबी के उपर EOW के कसते सिकंजे से पूर्व सीएम भड़क गए हैं। उन्होंने EOW की पूछताछ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जांच एजेंसियों और सरकार पर कांग्रेस नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “सरकार के पास कोई और काम नहीं है। ED, IT, EOW सभी एजेंसियां सिर्फ यही काम कर रही हैं। एक एजेंसी की जांच खत्म होती नहीं कि दूसरी शुरू हो जाती है। बस बुला-बुलाकर परेशान किया जा रहा है।”