महिला व बाल विकास विभाग का बड़ा फैसला, गलत जानकारी देकर महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहे लोगों की खैर नहीं, इन हितग्राहियों से होगी वसूली
6 जून 2024 रायपुर:- महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महिला व बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की पात्रता की फिर से जांच की तैयारी हो रही है। महिला व बाल विकास विभाग ने कई शिकायत मिलने के बाद बाद यह फैसला लिया है। महतारी वंदन योजना का लाभ गलत जानकारी देकर ले रहे हैं लोगों की अब खैर नहीं है। जांच में गलत तरीके से योजना का लाभ लेते पाए जाने पर अपात्र हितग्राहियों से राशि की वसूली की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय सेवा में पदस्थ, सेवानिवृत्त और पेंशन का लाभ ले रहीं कई महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने आवेदन किया था। जिनमें से कई महिलाऐं इस योजना से लाभान्वित भी हो रही हैं। अब विभाग एक नाम वाले 20 हजार से अधिक आवेदनों की जांच कर रही है। इन आवेदनों में नाम, पता, जन्मतिथि एक हैं। इस योजना के लिए 70.26 लाख से जयदा आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 11,771 आवेदन रद्द हुए थे। पात्र महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं।