BREAKING : लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट...एक जवान घायल, मुख्यमंत्री साय ने उचित इलाज के दिए निर्देश

BREAKING : लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट...एक जवान घायल, मुख्यमंत्री साय ने उचित इलाज के दिए निर्देश
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 अप्रैल 2024 बीजापुर :- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज देशभर के 21 राज्यों में जारी है। छत्त्तीसगढ़ में भी पहले चरण के मतदान किये जा रहे है, वहीं प्रदेश के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आईईडी बलास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का असिटेंड कमांडेंट घायल हो गया, बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की टीम चिहका इलाके में एरिया डोमिनेशन पर निकली थी, तभी प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ 62 बटालियन की E कंपनी में पदस्थ जवान असिटेंड कमांडेंट मनु एचसी के बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट लगी है। मामला भैरमगढ़ थाना इलाके का है। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने घटना को लेकर दुख जताया और घायल जवान की उचित इलाज के निर्देश भी दिए है।