CG- विधानसभा का बजट सत्र कल से, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज बनेगी रणनीति

CG- विधानसभा का बजट सत्र कल से, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज बनेगी रणनीति
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

23 फरवरी 2025 रायपुर :-  छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के लिए दोनों पार्टियां पूरी तरह से तैयार है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

बैठक में सरकार की नीतियों, बजट प्रस्तावों और प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही, कांग्रेस उन मुद्दों को चिन्हित करेगी, जिन पर सदन में सरकार को घेरा जाएगा।बैठक नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के निवास पर शाम 6 बजे से होगी।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के सभी विधायक और पूर्व मंत्री शामिल होंगे।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बजट सत्र के दौरान कांग्रेस की रणनीति को अंतिम रूप देना है।

राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद यह दूसरा बजट सत्र होगा, जिसमें कांग्रेस प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाने की तैयारी कर रही है। इधर भाजपा का दावा है कि वो सवालों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।