CG – अग्रसेन चौक क्षेत्र चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में…

CG – अग्रसेन चौक क्षेत्र चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 मार्च 2025 जगदलपुर:-  पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम जगह पर धारदार चाकू लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि अग्रसेन चौक के पास प्रताप गावड़े को पुरानी बात को लेकर गली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से हमला करने पर हाथ में चोट आई जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा अग्रसेन चौक क्षेत्र में पहुंचकर, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना नाम हेमंत दास निवासी धरमपुरा नंबर 1जगदलपुर का होना बताया। जिनके कब्जे से एक धारदार चाकु, बरामद कर, जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 296,116(1)’351(2)bns, 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवांनद सिंह
उपनिरीक्षक -लोकेश्वर प्रसाद नाग
प्रआर. – संजीव मिंज, विनोद चांदने,
आरक्षक – केशव चंद्र,रवि ठाकुर
रवि सरदार,

धारदार चाकु लेकर लोगो को डराने धमकानेे वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

अग्रसेन चौक क्षेत्र चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में

आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर में दर्ज

जप्त संपत्ति :- एक धारदार चाकु बरामद

नाम आरोपी :- हेमंत दास पिता नरहरि दास उम्र 22 साल निवसी धरमपुरा नम्बर 1 जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।