CG BREAKING: छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा व्यायाम संघ 22 जुलाई को करेंगे विधानसभा का घेराव...जानिए क्या है वजह..!!
17 जुलाई 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा व्यायाम प्रशिक्षित संघ के आव्हान पर प्रदेश भर के बीएड, डीएड, , एमएड प्रशिक्षित अपनी मांग को लेकर 22 जुलाई को विधानसभा का घेराव और धरना प्रदर्शन करेंगे।संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सार्वा ने कहा है कि 2023 के शिक्षक भर्ती में व्यायाम शिक्षक के एक भी पद नहीं दिया गया। पूर्व सीएम द्वारा व्यायाम शिक्षक के 1440 पदों पर भर्ती का वादा भी किया गया जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ ।
अभी 33000 शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है जिसमें हम 5000 व्यायाम शिक्षक के भर्ती की मांग करते है। प्रदेश के स्कूलों में व्यायाम शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ से बीएड, डीएड, एमएड प्रशिक्षित युवा 22 जुलाई को विधानसभा घेराव और धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बीएड, डीएड,प्रशिक्षित विभिन्न जिलों से राजधानी रायपुर में जुटेंगे ।