CG : बस्तर में होली की रौनक फीकी, बाजारों में नहीं दिखी चहल-पहल

CG : बस्तर में होली की रौनक फीकी, बाजारों में नहीं दिखी चहल-पहल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 मार्च 2025 जगदलपुर :- रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल बस्तर में इसकी रौनक फीकी पड़ती नजर आ रही है। बच्चों की परीक्षा और बाजार की धीमी रफ्तार के चलते जगदलपुर के बाजारों में पिछली बार जैसी चहल-पहल दिखाई नहीं दे रही।

व्यापारियों की चिंताएँ

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में होली से जुड़ी खरीदारी को लेकर बाजारों में अपेक्षित भीड़ नहीं देखी गई। व्यापारी किशन पटवा का कहना है कि इस साल बिक्री में गिरावट आई है। रंग, गुलाल, पिचकारी और मिठाइयों की मांग कम होने से व्यवसायियों को नुकसान का अंदेशा है।

शहरवासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

नगरवासी सुनील पूनम शर्मा ने बताया कि होली भाईचारे और उल्लास का त्योहार है, लेकिन बच्चों की परीक्षा की वजह से इस बार कई परिवार इसे सादगी से मनाने की सोच रहे हैं। हालांकि, कुछ इलाकों में तैयारियां जोरों पर हैं, और होली के दिन उत्सव का माहौल रहने की उम्मीद है।

संभावना है कि अंतिम समय में बढ़ेगी खरीदारी

व्यापारियों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे होली का दिन नजदीक आएगा, बाजारों में रौनक लौट सकती है। वहीं, कई परिवारों ने होली को पारंपरिक अंदाज में मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।