CG : चुनाव ड्यूटी में दारू पीकर पहुंचा था शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

CG : चुनाव ड्यूटी में दारू पीकर पहुंचा था शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

उत्तर बस्तर कांकेर जिला के विकासखंड अंतागढ़ में आज मदतान के दिन शिक्षक रुपचंद साहू की ड्यूटी लगाई गई थी. निलंबन अवधि में शिक्षक रूपचंद का मुख्यालय खंडशिक्षा अधिकारी, कांकेर होगा. निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता को पात्रता होगी.