CG – ये क्या बोल गईं मेयर मैडम? दोबारा लेनी पड़ी शपथ, जाने पूरा मामला…..

CG – ये क्या बोल गईं मेयर मैडम? दोबारा लेनी पड़ी शपथ, जाने पूरा मामला…..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

28 फरवरी 2025 बिलासपुर :-  नगर निगम बिलासपुर की नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी और पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ. कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि नई महापौर पूजा विधानी ने दो बार महापौर पद की शपथ लेनी पड़ी।

बिलासपुर निगम की नई महापौर पूजा विधानी ने दो बार शपथ ली। पहली बार में नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ लेने के दौरान भारत की संप्रभुता के बदले भारत की साम्प्रदायिकता पढ़ लिया। जिसके बाद उन्हें शपथ दिला रहे कलेक्टर ने टोक दिया और दोबारा से सही शपथ दिलाई। इस तरह पूजा विधानी ने आज दो बार महापौर पद की शपथ ली।

दो बार शपथ लेने को लेकर नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने कहा कि मुझसे गलती हुई होगी तो मुझे पुनः पढ़ने के लिए कहा गया, जिसके बाद मैंने फिर से पढ़कर शपथ ग्रहण को पूरा किया। मुझे भले ही शपथ लेना नहीं आया, लेकिन 5 साल में काम करके दिखाऊंगी। निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। जनता के अनुरूप काम कर के दिखाएंगे।