CG: वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल

CG: वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 फरवरी 2025 रायपुर :- रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के माध्यम से अब तक बड़े पैमाने पर जमीनों का अतिक्रमण किया गया है, जिससे गरीब अल्पसंख्यकों को कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि करोड़ों एकड़ जमीन अनधिकृत कब्जे में है और किसी उपयोग में नहीं आ रही। सांसद अग्रवाल ने संशोधन विधेयक को न्यायोचित और जनहितकारी बताते हुए कहा कि इससे अनावश्यक अतिक्रमण पर रोक लगेगी और संसाधनों का सही उपयोग होगा। उन्होंने केंद्र सरकार के इस कदम को देशहित में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे वास्तविक जरूरतमंदों तक संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित होगी