CG: नक्‍सली PLGA सप्ताह के दौरान कैंप स्थापित कर माओवादी स्मारक को किया ध्वस्त

CG: नक्‍सली PLGA सप्ताह के दौरान कैंप स्थापित कर माओवादी स्मारक को किया ध्वस्त
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

24 दिसंबर 2024सुकमा :- जिले में नवीन कैंप गोमगुडा स्थापना के दौरान आस पास एरिया में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् जिला सुकमा से जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ एव कोबरा, सीआरपीएफ, की टीम नवीन कैंप गोमगुड़ा क्षेत्रान्तर्गत आस पास जंगल पहाड़ी एरिया की ओर अभियान पर निकली थी।

अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोमगुडा में माओवादियों द्वारा बनाए गए लगभग 10-15 फिट ऊंचाई के 05 माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग है जारी है।

ज्ञात हो माओवादियों का PLGA सप्ताह जारी है और इसी दौरान अतिसंवेदनशील गोमगूड़ा मे नवीन कैंप स्थापित किया गया।

सीआरपीएफ़ DIG सुकमा रेंज आनंद सिंह,सुकमा एसपी किरण चव्हाण गोमगुड़ा मे मौजूद हैं और लगातार जवानों के साथ नक्सलउन्मूलन मे मौक़े पर रहकर डटे हैं।