छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी...जारी किया यलो अलर्ट...!!
25 जून 2024 रायपुर:- प्रदेश में इस हफ्ते भारी बारिश के साथ अंधड़ की सम्भावना जताई गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम के गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश की सम्भावना है। वहीं 28 जून तक मौसम के ख़राब होने के आसार है। अगले 24 घंटो में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार है। जिस को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि, मध्य राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। जो की छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है जिसके कारण मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है।
देश के अन्य हिस्सों मौसम का हाल
वहीं देश के अन्य हिस्सों में अगले 3 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, और दक्षिण पूर्वी राजस्थान के साथ साथ पश्चिम बंगाल ,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताये है। इसके अलावा गुजरात, अंडमान,और निकोबार द्वीप समूह के कई जगहों पर जोरदार बारिश के साथ आधी-तूफान की भी सम्भावना बताई गई है।