गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी…

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी…
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

3 अगस्त 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज-चमक की संभावना भी जताई है। बारिश के बीच राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। वही मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 4-5 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश बालरामपुर के रघुनाथ नगर में 152.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी यलो अलर्ट जारी किया है।